बीएड आरबीएस टीम ने जीता मैच

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
आरबीएस कॉलेज ग्राउंड पर क्रिकेट मैच के विजेता टीम = उपलब्ध कराया गया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : आरबीएस कॉलेज ग्राउंड पर रविवार को बीएड आरबीएस टीम और सेंटेनियल स्कूल टीम के बीच क्रिकेट मैच हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुई सेंटेनियल टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 139 रन बनाए। इसमें अंजुमन ने 71 रन बनाए। जबाब में बीएड आरबीएस टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें दीपक ने 29 व हिमांशु ने 22 रन की पारी खेली। यहाँ डॉ. ललित मोहन शर्मा, आकाश प्रताप, दिनेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
आईएमए ने सात विकेट से जीता मुकाबला : कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को आईएमए व आरबीएस क्रिकेट इलेवन के बीच मैत्री मुकाबला खेला गया आईएमए एलेवेन टीम ने सात विकेट से मुकाबला जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरबीएस इलेवन टीम ने 20 ओवर में 157 रन बनाए। आइएमए टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें डॉ. आशुतोष ने 63 रन बनाए । यहाँ डॉ. आलोक मित्तल। डॉ. वीपी सिंह, भूपेंद्र चाहर, उद्दव बंसल, अशंक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]