[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
शमसाबाद के मधपुर गाँव में दंगल का शुभारंभ पहलवानो से परिचय प्राप्त करते हुए पूर्व विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह व समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]संसू, शमसाबाद : गाँव मधपुर में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें आगरा, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के पहलवानो ने दावपेच दिखाय। शुभारंभ भाजपा नेता डॉ, राजेंद्र सिंह तथा समाजसेवी शिशुपाल सिंह धाकरे ने फीता काटकर किया। 51 हजार रूपए की आखिरी कुश्ती फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान और दिल्ली के राजेश भाटी के बीच हुई। करीब 30 मिनट की कुश्ती में दोनों ही पहलवान बराबर रहे। उन्हे सयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया गया। इस मोके पर पप्पू पहलवान, रंजीव प्रधान, भूरा, माखन सिंह, जितेंद्र, धववान सिंह, भोला, अरविन्द आदि उपस्थित रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]