पिनाहट के अरुण ने भी जीता दंगल
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
फतेहाबाद के जवाहरपुर के दंगल में आखिरी कुश्ती में दांव आजमाते पहलवान ’ जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
संवाद सूत्र, फतेहाबाद : जवाहरपुर गांव में हनुमान मंदिर पर हुए दंगल में आगरा के अलावा मथुरा, फीरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़ और राजस्थान के पहलवानों ने दांव दिखाए। यहां कुल 101 कुश्तियां हुईं। आखिरी कुश्ती 11 हजार रुपये की पिनाहट के अरुण सिंह और कोसी के नीरज पहलवान के बीच हुई। इसमें अरुण सिंह ने बाजी मार ली।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय ने कहा कि भारतीय परंपरा में कुश्ती दंगल का विशेष महत्व है। जवाहरपुर में प्रतिवर्ष मेला में दूर-दराज के पहलवान दांव आजमाने पहुंचते हैं। मेला कमेटी अध्यक्ष रामनरेश उपाध्याय, रामाकांत तिवारी, श्रीकृष्ण तिवारी, राम निवास तिवारी, अजब सिंह भदौरिया, जितेंद्र परिहार, पुत्तू सिंह परिहार, करण सिंह यादव, भूरी सिंह यादव, कंचन सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]