परिचालन टीम ने छह विकेट से जीता मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1807″ img_size=”full”][vc_column_text]
रेलवे इंस्टिट्यूट में अन्तर्विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता में शॉट लगाता बल्लेबाज़ = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : केंट स्थित गोवेर्धन स्टेडियम में चल रही रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में परिचालन विभाग की टीम ने स्टोर विभाग की टीम को छह विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोर टीम ने 91 रन बनाए। इसमें जगजीत व आशीष ने 19 – 19 रन बनाये। परिचालन की अकांशू ने पांच विकेट लिए। जबाव में परिचालन टीम ने 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें तेजबहादुर ने 33 रन का योगदान दिया। दूसरे मुकाबले में एसएंडटी विभाग टीम ने लेखा विभाग टीम को हराया। यहाँ रेलवे की मंडल खेलकूद अधिकारी विक्रम जीत सिंह, एसके श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रताप झा, आशुतोष आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]