नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप: हरियाणा के पहलवानों ने दिखाया दम, बने ओवरऑल चैंपियन
आगरा कॉलेज मैदान पर रविवार को नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। दूसरे दिन खेले गए 65 किलो भार वर्ग में हरियाणा के रोहित ने स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के राहूल ने रजत पदक, छत्तीसगढ़ के नवीन व सेना के अमित ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। 74 किलो भार वर्ग में हरियाणा के प्रवीन मलिक ने स्वर्ण पदक जीता।
सेना के मनोज मोर ने रजत पदक और दिल्ली के संदीप व हरियाणा के प्रीत सिंह ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। 125 किलोभार वर्ग में पंजाब के धर्मेंद्र ने स्वर्ण पदक, दिल्ली के मोहित ने रजत पदक और हरियाणा के मंजीत व सेना के संजय ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।
इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सरन, आयोजन समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राज कुमार चाहर, आयोजन सचिव एमडी खान ने बजरंगबली की प्रतिमा के सक्षक दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा