नकुल इंडियंस ने बनाई बढ़त
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : दयालबाग़ स्थित खेलगॉव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में सोमवार को दूसरे दिन सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए। दिन के अंत तक नकुल इंडियंस टीम ने बढ़त बनाई।
पहले सत्र में नीरज ऐसर्स और लोकेश रॉयल के बीच मुकाबले हुए। इसमें लोकेश रॉयल के खिलाड़ियों ने अपने सेट जीतकर बढ़त बनाई। दूसरे सत्र में नकुल इंडियन के खिलाडी अन्य दोनों टीमों पर भरी पड़े। नकुल इंडियंस से संजय व नकुल का खेल दमदार रहा । आयोजन प्रबंधक दीपक मारु ने बताया कि टूर्नामेंट में तीन टीमों से 21 खिलाडी भाग ले रहे है।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]