Cricket

दीपक चाहर शानदार और दमदार खिलाड़ी, स्विंग है उनकी सबसे बड़ी ताकत: मोहम्मद कैफ

  • December 29, 2019
  • 1 min read
दीपक चाहर शानदार और दमदार खिलाड़ी, स्विंग है उनकी सबसे बड़ी ताकत: मोहम्मद कैफ
सेंट पीटर्स कॉलेज के खेलकूद वार्षिकोत्सव में आए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ – फोटो : अमर उजाला

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में हैट्रिक सहित छह विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चाहर को स्विंग का शानदार गेंदबाज बताया है।  कैफ ने कहा कि स्विंग दीपक की सबसे बड़ी ताकत है। पिछले कुछ मैचों में चाहर के शानदार प्रदर्शन में उनके द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में खेले गए मैच हैं। वो एक शानदार और दमदार खिलाड़ी हैं। इस समय दीपक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

मोहम्मद कैफ शुक्रवार को आगरा के सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में आयोजित स्पोर्ट्स डे में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया काफी मजबूत टीम है। 

‘टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की मजबूत दावेदारी’

उन्होंने कहा कि अगले साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दावेदारी काफी मजबूत होगी। टीम इंडिया का वर्तमान संयोजन काफी अच्छा है। यही संयोजन टी-20 वर्ल्ड कप में खेलता हुआ दिखाई देगा। 

मोहम्मद कैफ ने कहा कि गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस काफी दमदार है। नए खिलाड़ी भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें गजब का आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है। 

कैफ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने पूरे क्रिकेट की तस्वीर बदल दी है। आईपीएल ने देश को काफी युवा खिलाड़ी दिए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष बनने पर उनका कहना था कि यह क्रिकेट के लिए काफी लाभकारी होगा। 

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *