दिव्यम ने जीता अंडर-8 का खिताब
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : दयालबाग़ स्थित खेलगांव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही टेनिस प्रीमियर लीग में मंगलवार को अंडर-8,10,12, व 16 के मुकाबले खेले गए। अंडर-8 के फाइनल में दिव्यम ने नंदिता को हराकर खिताब जीता।
टेनिस प्रीमियर लीग में मंगलवार को भी नकुल इंडियंस की बढ़त कायम रही। शाम तक सभी मुकाबलों के बाद नकुल इंडियंस टीम नीरज ऐसर्स से आठ व लोकेश रॉयल से दस अंक की बढ़त बनाकर पहले नंबर पर रही। आयोजक डॉ। दीपक मारु ने बताया की टूर्नामेंट में अभी सीनियर वर्ग के मुकाबले बचे हुए है। यहाँ उलट फेर के बाद ही कहा जा सकता है की कौन सी टीम टॉप पर रहेगी।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]