ताज स्पोर्ट्स अकादमी ने जीती चैंपियनशिप
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित हुई स्वर्गीय जगदीश चन्द बंसल अंडर-19 मल्टीडेज क्रिकेट चैम्पियनशिप में ताज स्पोर्ट्स अकादमी विजेता बनी। गुरूवार को ताज स्पोर्ट्स टीम ने फ़ाइनल में विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी को हराया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए विपिन अवस्थी क्रिकेट अकादमी ने 64 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसके जबाब में ताज स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने 155 ओवर में 10 विकेट की नुक्सान पर 489 रन बनाऐ। ताज की ओर से अमन यादव ने 146 व अर्जुन भरद्धाज ने 116 रन बनाए। दूसरी पारी में विपिन अवस्थी क्रिकेट अकेडमी की टीम 234 रन बना सकी। इसमें ऋषभ अवस्थी ने 90 रन बनाये। पहली पारी की लीड के आधार पर ताज स्पोर्ट्स अकादमी को विजेता घोषित किया गया। मेन ऑफ़ द मैच और मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट अर्जुन भरद्धाज को चुना गया। बेस्ट बेट्समेन अनिरुद्ध शर्मा बेस्ट बोलर विजय पचौरी बेस्ट फील्डर अमन चौधरी व इमर्जिंग प्लेयर अमित गर्ग को चुना गया। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]