ताजनगरी में होगी ऑल इंडिया रेलवे जिम्नास्टिक
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : ऑल इंडिया रेलवे महिला, पुरुष जिम्नास्टिक प्रतियोगिता चार से छह मार्च तक आगरा के एकलव्य स्टेडियम में होगी। यहाँ रेलवे के राष्ट्रीय स्तर के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों पर सबके नजर रहेगी।
उत्तर मध्य रेलवे की मेजबानी में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को डीआरएम एसके श्रीवास्तव ने स्टेडियम के जिम्नास्टिक हॉल में सुविधाओ का जायजा लिया। उन्होने देखा कि हॉल में वह उपकरण है या नहीं, जिनकी प्रतियोगिता के दौरान जिम्नास्ट खिलाड़ियों को जरुरत पड़ सकती है। उन्होंने आगरा में कैंप कर रही उत्तर मध्य रेलवे की जिम्नास्टिक टीम से मुलाकात भी की। उत्तर मध्य रेलवे के कोच देवेंद्र प्रताप झा ने बताया कि प्रतियोगिता में रेलवे की 10 से अधिक जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। करीब 150 जिम्नास्ट तीन दिन तक पदक जीतने के लिए मेहनत करेंगे । उद्द्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव व समापन 6 मार्च को महाप्रबंधक राजीव चौधरी करेंगे। प्रतियोगिता के लिए उत्तर मध्य रेलवे की टीम का कैंप 12 फरवरी से एकलव्य स्टेडियम में शुरू हो गया है। आठ जिम्नास्ट अभ्यास कर रहे है। इसके बाद ट्रायल होगा और एनसीआर की टीम का चयन किया जाएगा । एक टीम में छह खिलाडी और एक रिजर्व खिलाड़ी खेलेगा।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]