डब्ल्यूडब्ल्यूई से बढ़ाऊंगा आगरा का मान
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा: कॉन्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट ( सीडब्ल्यूई ) के वर्तमान चैम्पियन आगरा के करन गोस्वामी डब्ल्यूडब्ल्यूई में पर्दापण कर आगरा का मान बढ़ाना चाहते है। इसके लिए वे द ग्रेट खली की अकेडमी में कड़ा अभ्यास कर रहे है।
जालंधर में पिछले वर्ष नवम्बर में सीडब्लूई का चैम्पियन बनकर चर्चा में आये आगरा के प्रोफैशनल रेसलर करन गोस्वामी ने बुधवार को शहर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। करन ने बताया की सीडब्ल्यूई में चैम्पियन बनने के बाद उनका अगला लक्ष्य डब्लूडब्लूई में पर्दार्पण करने वाला आगरा व यूपी का पहला खिलाडी बनना है। इसके लिए वह द ग्रेट खली की अकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे है। जल्द ही ट्राइल में हिस्सा लेकर डब्लूडब्लूई के लिए देश के लिए खेलेंगे। करन का यह भी कहना है कि वह अपने गुरु खली की मदद से आगरा में डब्ल्यूडब्ल्यूई की एकेडमी भी खोलेंगे। जिससे शहर की प्रतिभाओ को प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए एक बड़ा मंच मिल सके ।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]