Crossbow Shooting

जीआईसी ने निशानेबाजी में जीती खिताबी जंग

  • September 11, 2022
  • 1 min read
जीआईसी ने निशानेबाजी में जीती खिताबी जंग

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

जीआईसी ने निशानेबाजी में जीती खिताबी जंग

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

राजकीय इंटर कॉलेज में खेली गई माध्यमिक जनपदीय प्रतियोगिता के तहत राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के 11 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जनक सिंह और मंडलीय सचिव अशोक बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बालक वर्ग में 22 अंकों के साथ महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज ने खिताबी जंग जीती। पांच अंकों के साथ आनंद इंटर कॉलेज उप विजेता बना। बालिका वर्ग में 15 अंकों के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजेता बना। सात अंकों के साथ रत्नमुनि इंटर कॉलेज की टीम उप विजेता बनी।
निर्णायक मंडल में मयंक पाठक, कृष्ण कांत, शशांक, सौरभ सिंह और सौरभ गुप्ता शामिल रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, डॉ. आनंदवीर सिंह, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, पंकज कश्यप, विजेंद्र भारद्वाज, प्रथमेश गर्ग, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, चरन दासी, डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान और डॉ. संजीव यादव ने किया। इस दौरान अन्नपूर्णा, अंजना चौहान, चेतना जैन, मीता वर्मा, रोजी, रागनी जैन, दीक्षा निगम आदि मौजूद रहे।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *