Jump

जब ट्रैक न होने पर अंकित ने छोड़ा था आगरा

  • March 4, 2020
  • 1 min read
जब ट्रैक न होने पर अंकित ने छोड़ा था आगरा

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

लांग जंपर अंकित शर्मा = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text] मनोज कुमार = आगरा  : कितना बड़ा शहर है आगरा,  कितना मान है इसका दुनिया में पर यहाँ एथलीटों के लिए एक ट्रैक तक नहीं है। आगरा में भी प्रतिभाएं है पर सड़को पर दौड़कर कोई अंतरास्ट्रीय ऐथलीट नहीं बन सकता।

यहाँ कसक है लांग जंप में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर आगरा के ऐथलीट अंकित शर्मा की। आरबीएस कॉलेज में सम्मान समारोह में आये अंकित शर्मा ने दैनिक जागरण को बताया कि 2006 उन्होंने आगरा शहर को इसलिए छोड़ दिया क्योकि इतना बड़ा शहर होने के बाद भी यहाँ एथलीटों के लिए एक ट्रैक तक नहीं था । अंकित ने बताया कि पिनाहट से वे रोज एकलव्य स्टेडियम अभ्यास के लिए आते थे। पर बारिश  की बजह से जब मिटटी का ट्रेक गीला हो जाता था तो उन्हें बिना अभ्यास के ही लौटना पड़ता था। इस पर भी यहाँ न अच्छे कोच थे न आधुनिक किट। सुविधाओं के अभाव में ही इस अंतरास्ट्रीय एथलीट ने केरल का रुख किया। यहाँ अभ्यास कर रियो ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व किया। अंकित का कहना है कि अब भी समय है । आगरा में एथलीटों को सुविधा मिले तो हालात बदलेंगे। मेरे साथ जो समस्याएं आई वे जूनियरों को न झेलनी पड़ें ।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *