गढ़ी कालिया की क्रिकेट टीम बनी विजेता
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]संसू, मलपुरा : अकोला में जन सेवा संकल्प समिति की ओर से आयोजित 27 वे चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया। फ़ाइनल मैच राधारानी क्रिकेट क्लब, गढ़ी कालिया और हार्दिक आगरा क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। हार्दिक आगरा की टीम 20 ओवर में 73 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी गढ़ी कालिया की टीम ने स्कोर को नोवे ओवर में दो विकेट की नुकसान पर जीत लिया। चार विकेट लेने पर धाना को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। मेन ऑफ़ द सीरीज राधा रानी क्लब के राज रहे। बेस्ट बल्लेबाज़ भी इसी टीम के भीम बने। हार्दिक आगरा के दीपू को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। पशु हाट मैदान क्लब के दिशांत चाहर उर्फ़ चिंटू बेस्ट फील्डर रहे। सबसे लम्बा छक्का 115 मीटर मारने वाले रेक्स इलेवन के भोलू रहे। विजेता टीम और उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी गई। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]