Badminton Basketball Other Tennis

खेलकूद में दिखाया डाक्टरों ने दम

  • September 28, 2022
  • 1 min read
श्री राम सैनेटेनियल स्कूल दयालबाग के सिफारिश के ग्राउंड में खेले डॉक्टर।
दयालबाग में डाक्टर रविवार को अलग रंग में थे। स्पोर्ट्स किट, सिर पर हैट, आखों पर चश्मा। किसी के हाथ में रैकेट था तो कोई टेबिल टेनिस में हाथ आजमा रहा था। वैराकी हो या शतरंज की बिसात, डाक्टरों ने हर जगह अपना दमखम दिखाया।
दयालबाग के श्रीराम सेंटेनियल स्कूल में डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इवेंट 2022 के तहत डाक्टरों का यह रूप दिखाई दिया। यहां स्वीमिंग, चैस, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन , एथलेटिक्स,रस्साकशी सहित दो प्रतियोगिताओं में 175 से अधिक डाक्टर और परिवारीजनों ने जोश और दमखम दिखाया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, खेल सचिव डॉ. अशोक गुप्ता ने विजेताओं को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। इस दौरानदौरान डा. अरुण जैन, डा. नीतू चौधरी, डा. मुकेश गोयल, डा. अरविंद यादव, डा. आलोक मित्तल, डा. अश्विनी यादव, डा. अनिल यादव, डा. अपराजिता गोयल, डा. विजय सिंह, डा. समीर शर्मा , डा. अभिषेक गुप्ता डा. अमित गोयल, डा. हेमेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।
इन्होंने जीते अपने मुकाबले
स्वीमिंग पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल में डॉक्टर राघव गुप्ता, डॉक्टर मुदित खुराना, डॉ. सार्थक दीक्षित, 50 वर्ष उम्र पुरुष वर्ग में डॉ. राजीव गुप्ता, डॉक्टर संजीव अग्रवाल और डॉ. अरुण चतुर्वेदी, महिला वर्ग में डॉक्टर मालविका गुप्ता, डॉ. रुपाली खुराना और डॉ. स्मिता कुलश्रेष्ठ, किड्स वर्ग में शिवम सिकरवार, अलौकिक गुप्ता और विहान टंडन क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस महिला वर्ग में मालविका, अभिश्री और रूपाली, किड्स वर्ग में सक्षम, इशिका गर्ग और इशिता अग्रवाल क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज में डॉक्टर अशांक गुप्ता, डॉक्टर सचिन चावला और डॉक्टर दिनेश गर्ग क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

 

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *