क्रॉस कंट्री में दिखाया दमखम
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1551″ img_size=”full”][vc_column_text]
सिकंदरा स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में प्रतिभाग करते छात्र-छात्राए = स्कूल द्वारा उपलब्ध कराया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सिकंदरा स्थित सेन्ट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में गुरूवार की क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। महात्मा गाँधी के पुण्य तिथि पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत हुई रेस में स्कूल के 60 बालक व् 73 बालिकाओ ने हिस्सा लिया।
इसका उद्देश्य बच्चौ में खेलकूद के माध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ एक नए व् सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाना था। शुरुआत स्कूल प्रधानाचार्य सिस्टर जीटा व उप प्रधानाचार्य सिस्टर अम्बिका ने फ्लैग ऑफ के साथ की। बच्चो ने इसमें उत्साह की साथ हिस्सा लिया। दो किलोमीटर की रेस स्कूल प्रांगण से शुरू होकर यूपीएसआईडीसी रोड, गणपति क्लासिक अपार्टमेंट होते हुए स्कूल पर संपन्न हुई। दोनों वर्गों में प्रथम, द्रितीय, व तृतीय पुरूस्कार की साथ 10-10 सांत्वना पुरूस्कार भी प्रदान किये गए। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]