कुश्ती के ट्रायल 13 को
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा : गौतमबुध्दनगर के बिलासपुर में 16 मार्च से आयोजित होने वाली सीनियर महिला व पुरुष टेस्ट रेसलिंग चैम्पियनशिप के लिए एकलव्य स्टेडियम में 13 मार्च को ट्रायल आयोजित किये जायेंगे। जिला कुस्ती संघ के सचिव रामनिवास शर्मा ने क्षेत्र के समस्त अखाड़ों से पहलवानो को ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। ट्रायल सुबह नौ बजे से आयोजित किये जायेगे। पहलवान अपने सभी प्रमाण पत्र साथ लाये।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]