कबड्डी में चैम्पियन रही चौरंगा बीहड़ की टीम

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text] संवाद सूत्र, बाह : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्धारा आयोजित खंड स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कौशल का प्रदर्शन किया। गुरूवार को बाह में आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कॉलेज में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता में चौरंगा बीहड़ की टीम विजेता रही। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में डॉली पहले निशा दूसरे और रेनू तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में डॉली, निशा, पूजा बरुआ ने बाज़ी मारी। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में दुर्गेश, सोनू और देवेंद्र अब्बल रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में अर्शिफा, निशा, मानसी, बालक वर्ग में विष्णुकांत, कृष्ण कुमार, योगेंद्र, लम्बी कूद में अरमान, दुर्गेश, अवनीश ने बाज़ी मारी।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]