एपीएल का आठवां संस्करण 15 मार्च से
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text] जांस, आगरा : आईपीएल की तर्ज पर शहर में आयोजित होने वाली एपीएल क्रिकेट लीग का आठवां संस्करण 15 मार्च से शुरू होगा । इस बार टूर्नामेंट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई बदलाब किये गए है। टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष चल शर्मा ने बताया की टूर्नामेंट के लिए खिलाडी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए इस बार एक टीम में आगरा से बाहर के अधिकतर चार खिलाडी खेल सकते है। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें ही खेलेंगी। आयोजन सचिव मोहम्मद सिद्दीकी ने बताया की टूर्नामेंट से शहर के उभरते खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने का प्रयास किया जाता है। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]