एक अप्रैल से स्टेडियम को मिलेंगे कोच
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जासं , आगरा : एकलव्य स्टेडियम को एक अप्रैल से ही अंशकालिक प्रशिक्षक मिल जायेंगे। खेल विभाग ने प्रदेश भर के अंशकालिक प्रशिक्षको के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया है। स्टेडियम को हॉकी, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग , कबड्डी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, तलवारवाज़ी सहित अन्य खेलो के कोच इस प्रक्रिया में मिलेंगे। आरएसओ सुनील चंद्र जोशी ने इसकी पुस्टि की। कोच मिलने से यहाँ खेल की तैयारी करने वाले छात्रों को अच्छा करने का मौका मिल सकेगा। साथ ही यहाँ प्रतिभाओ को भी निखारा जा सकेगा।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]