इश्का रॉयल व डिफेंस क्लब जीते
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
जासं, आगरा : दयालबाग स्थित कॉस्मॉस क्रिकेट पर शुक्रवार से ओल्ड बॉयज क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज हुआ। पहले दिन इश्का रायल व डिफेंस क्लब ने अपने मुकाबले जीते।
पहला मैच इश्का रॉयल व फ्रेंड्स क्लब के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इश्का रॉयल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इसमें यमन ने 51 व शिवेन्द्र यादव ने 28 रन बनाए। जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 86 रन ही बना सकी। जयवीर ने तीन विकेट लिए। यमन को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला डिफेंस क्लब व वाष्ण्रेय क्लब के बीच हुआ। डिफेंस क्लब ने चार विकेट पर 236 रन बनाए। महेंद्र सिंह ने शानदार शतक लगाया। हरीश ने 50 रन बनाए। वाष्ण्रेय क्लब टीम 78 रन ही बना सकी। मैन ऑफ दि मैच महेंद्र सिंह को चुना गया। यहां द्रवित शर्मा, जॉय वर्मा, साहिल, फिरोज खान, रिषभ बंसल, कृशन सिंह, जस वाध्वा, राजेश मन्घरानी आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]