Cricket

इशिका रॉयल ने जीते दोनों मुकाबले

  • February 23, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”2007″ img_size=”full”][vc_column_text]

सेंट जोन्स कॉलेज के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाज़ी करता  ख़िलाड़ी = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सेंट जोन्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले जा रही वेटरन क्रिकेट इशिका चैम्पियन लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। इशिका रॉयल ने दोनों मुकाबले जीते।

पहला मुकाबला इशिका रॉयल व फ्रेंड्स क्लब के बीच हुआ। फ्रेंड्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 114 रन बनाए। इसके जबाब में इशिका रॉयल टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें विक्रम धरीवाल ने 55 व कपिल डागर ने 37 रन बनाए। दूसरा मुकाबला इशिका रॉयल और रॉयल आरबीएस पेरेंट्स टीम के बीच हुआ। इशिका रॉयल टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें विक्रम ने शानदार 102 रन की पारी खेली। इसके जबाब में रॉयल आरबीएस पेरेंट्स टीम 62 रन बनाकर आल आउट हो गई। यहाँ बीपी सिंह, परमिंदर सिंह ग्रोवर, कमल कपूर आदि मौजूद रहे।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *