इटावा ने मैनपुरी को 8 विकेट से हराया
मैनपुरी। रेलवे मैदान रठेरा पर खेली जा रही दीपू यादव जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को इटावा स्टेडियम और कृष्णा क्लब मैनपुरी के मध्य मैच खेला गया। इसमें इटावा स्टेडियम ने आठ विकेट से जीत हासिल की। इटावा के गौतम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।कृष्णा क्लब मैनपुरी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन इटावा के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के कारण कृष्णा क्लब के खिलाड़ी एक के बाद पवेलियन वापस लौटते रहे और 17.4 ओवर में पूरी टीम मात्र 64 रन ही बना सकी। इटावा की तरफ से गेंदबाज गौतम ने तीन, विजय व हिमांशु ने दो-दो और लकी ने एक विकेट प्राप्त किया। दो खिलाड़ी रन आउट किए गए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इटावा की टीम ने मात्र 9.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम की तरफ से रवि ने 19 व लकी ने 15 रन का स्कोर खड़ा किया।
कृष्णा क्लब मैनपुरी के गेंदबाज शिवम ने दो विकेट प्राप्त किए। इटावा के गौतम को समाज सेवी संजीव यादव ने मैनआफद मैच का पुरस्कार प्रदान किया। कर्मवीर व अलकेश यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई, स्कोरिंग पवन यादव ने, गौरव यादव व अजीत यादव ने कमेंट्री की। जुगल किशोर यादव, राघवेंद्र यादव, सुधीर यादव, पप्पू यादव, विनय यादव आदि लोग मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा