इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता पर ग्रीन हाउस ने किया कब्जा
नगर के लॉर्ड कृष्णा स्कूल में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर जीत दर्ज करने के बाद खुशी मनाते ? – फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। नगर के लॉर्ड कृष्णा एजूकेशनल एकेडमी में चल रही इंटर हाउस सब जूनियर सेवन साइट फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को 4-1 के अंतर से पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में ग्रीन हाउस व रेड हाउस के मध्य मैच हुआ। पहले हॉफ के 11वें मिनट में ग्रीन हाउस के राइट आउट आशू यादव ने गोल किया। ग्रीन हाउस के अमन शर्मा ने 20वें मिनट में हेड से शानदार गोल किया। सेकेंड हॉफ के 32वें मिनट में ग्रीन हाउस के लेफ्ट आउट चंद्रशेखर ने फील्ड गोल करके तीसरा गोल किया। वहीं, रेड हाउस के सेंटर हाफ विक्रम यादव ने 45 मिनट में मिनट में गोल किया।
अंतिम समय में मैच के 50 मिनट में ग्रीनहाउस के अमन शर्मा ने गोल किया। इस तरह ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को 4-1 से शिकस्त दी। समापन अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने विजयी बच्चों को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर ज्योति मिश्रा,अखिलेश यादव, सूर्य प्रकाश मौयर्, रंजना मिश्रा तथा साकेत त्रिपाठी, अनुपम चौहान, राजू यादव, ब्रजमोहन, संजीव शर्मा, रवि यादव आदि मौजूद रहे। मैच के रेफरी सरवर खॉन तथा लाइनमैन की भूमिका में विवेक यादव और हर्ष राठौर रहे।