आरपीएफ ने दस विकेट से जीता मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : केंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में चल रही रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरूवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में आरपीएफ टीम ने मेडिकल टीम को दस विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडीकल टीम ने सभी विकेट खोकर 57 रन बनाए। आरपीएफ के प्रकाश पांडा ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा कर रही आरपीएफ टीम ने बिना विकेट खोये ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मुकाबला इंजीनियरिंग व वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। वाणिज्य विभाग ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुई 139 रन बनाये। इसमें राम कुमार ने 30 व सतेंद्र ने 27 रन बनाए। इसके जवाब में इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने 18 ओवर में जीत हासिल कर ली। यहाँ रामनिवास शर्मा, देवेंद्र प्रताप झा, धीरज शर्मा, विवेक यादव, कौशल शर्मा, सुरेंद्र, शाहिद आदि मौजूद थे।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]