आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज की श्वेता ने जीती 400 मीटर दौड़, अदिति बंसल दूसरे स्थान पर
आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस, बिचपुरी में ‘डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट-2019’ का शुभारंभ हुआ। दो दिन तक चलने वाले स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, फुटबाल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, चेस, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि, लखनऊ की ओर से आयोजित कराई जा रही प्रतियोगिता में आगरा के अलावा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और मैनपुरी की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयरन मैन रिदम गर्ग और विशिष्ट अतिथि बलवंत एजूकेशन सोसाइटी के सचिव युवराज अंबरीश पाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन 400 मीटर महिला वर्ग की दौड़ में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज की श्वेता ने पहला, आरबीएसईटीसी की अदिति बंसल ने दूसरा और आरईसी मैनपुरी की कृतिका सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में शुभम अव्वल
श्रोत : अमर उजाला , आगरा