आकांक्षा का नेशनल बास्केटबाल कैंप के लिए हुआ चयन
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
बास्केटबॉल खिलाडी आकांक्षा सिंह = उपलब्ध कराया गया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : अंडर – 16 एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए आगरा की आकांक्षा सिंह का नेशनल बास्केटबॉल कैंप में चयन किया गया है। बेंगलुरु में लगने वाले इस कैंप से ही चैंपियनशिप के लिए नेशनल टीम का चयन होगा।
कैंप में जगह बनाने वाली आकांक्षा सेंट एंड्रूज स्कूल में पड़ती है। आकांक्षा ने बताया की इसके लिए उन्होंने एकलव्य स्टेडियम में रोजाना कड़ा अभ्यास किया है। कैंप 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। आकांक्षा के चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ के अद्द्यक्ष हरिसिंह। संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, जितेन्द्र जैन, शैलेन्द्र सोनी, माइकल, परमजीत सिंह, राहुल सक्सेना, हरेंद्र प्रताप शर्मा, दीपक कुमार , कुलदीप ने ख़ुशी जाहिर की।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]