आईपीएल 2020 में दिखेंगे आगरा के तीन क्रिकेटर, किंग्स इलेविन पंजाब का हिस्सा बना यह आल राउंडर


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आगरा के तीन क्रिकेटर खेलते दिखेंगे। टीम इंडिया के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स से, लेग स्पिनर राहुल चाहर मुंबई इंडियंस की ओर से और तेजेंद्र सिंह ढिल्लन किंग्स इलेविन पंजाब की ओर से खेलते दिखेंगे। इससे पहले सन 2018 में तीनों क्रिकेटर आईपीएल खेल चुके हैं। यह दूसरा ऐसा अवसर है, जब आगरा के तीन क्रिकेटर आईपीएल में अपना दम दिखाएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता में हुई क्रिकेटरों की नीलामी आगरा के लिए एक बार फिर खास बन गई। ताजनगरी के ऑल राउंडर तेजेंद्र सिंह ढिल्लन को नीलामी में किंग्स इलेविन पंजाब की टीम ने खरीदा, जिससे आगरा के क्रिकेट प्रेमी खुश हो उठे।
इस बार तेजेंद्र सिंह ढिल्लन की नीलामी इसलिए भी खास रही क्योंकि सन 2019 के आईपीएल सत्र में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था। इससे पहले सन 2018 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख के बेस प्राइज के तेजेंद्र को 55 लाख रुपये में खरीदा था। इस सत्र में उन्हें प्लेइंग इलेविन में स्थान नहीं मिल सका था। इस बार तेजेंद्र को किंग्स इलेविन पंजाब ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है।
आईपीएल की नीलामी में दुनियाभर के शॉर्ट लिस्ट किए गए 332 क्रिकेटरों में तेजेंद्र का नाम 228वें नंबर पर था। बोली में शामिल होने के लिए दुनिया भर के 997 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 44 सेटों में लगी बोली में तेजेंद्र की बोली 33वें सेट में लगी। बल्केश्वर के रहने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर तेजेंद्र सिंह ढिल्लन वर्ष 2017 से राजस्थान की रणजी टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
तेजेंद्र सिंह ढिल्लन ने कहा कि किंग्स इलेविन पंजाब ने मुझमें जो विश्वास जताया है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। एक बार फिर मुझे अपने को साबित करने का प्लेटफॉर्म मिला है। प्रेक्टिस का समय बढ़ाऊंगा। आईपीएल में दूसरी बार खेलने का अवसर मिलने पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा (डीसीएए) के अध्यक्ष पूरन डाबर, सचिव प्रकाश कौशल, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर हर्ष जाहिर किया है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा