अंडर-19 भारतीय टीम में आगरा के इस खिलाड़ी का चयन, 21 गेंदों में शतक लगाने का है रिकॉर्ड
इंग्लैंड में 21 जुलाई से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में ताजनगरी के दाएं हाथ के बल्लेबाज एवं विकेटकीपर ध्रुव जुरैल का चयन हुआ है। इस सीरीज में इंग्लैंड और भारत के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश है। सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम 15 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया जूनियर सलेक्शन कमेटी की सूरत में हुई बैठक के बाद सोमवार को अंडर-19 टीम इंडिया की घोषणा की गई। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव को स्थान दिया गया है। सन 2014 से लेकर सन 2018 तक ध्रुव यूपी की विभिन्न वर्गों की टीम का हिस्सा रहे हैं।
ध्रुव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 2014 में देश की स्कूली टीमों के मध्य हुई चैंपियनशिप से की। इस सीजन में ध्रुव छह मैचों में 600 से अधिक रन बनाने के बाद चर्चा में आए थे। पिछले साल ही ध्रुव ने दिल्ली, आगरा और मघ्य प्रदेश के बीच हुई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में 21 गेदों मे 100 रन बनाए थे। वो यूपी अंडर-19 का सन 2018 में कैंप भी कर चुके हैं।
अंडर-19 टीम में चयन पर क्रिकेटर ध्रुव जरैल ने कहा कि इंडिया अंडर-19 स्कवॉयड में चयनित होने पर मुझे बेहद खुशी हो रही है। इंग्लैंड में अपनी विकेट कीपिंग और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करुंगा। स्प्रिंगल क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे ध्रुव के कोच परवेंदर यादव का कहना है कि आतिशी बल्लेबाजी और एकाग्रता ध्रुव की सबसे बड़ी ताकत है।
मिल चुके हैं ये खिताब
– सन 2014 में अंडर-17 स्कूल नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में टी-20 में बेस्ट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिताब से नवाजे गए।
– सन 204-15 में यूपी की ओर से अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के तीन मैचों में 152 रन बनाए। फाइनल मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 137 रनों की शतकीय पारी खेली। साथ ही विकेट के पीछे दस कैच लिए।
– सन 2015-16 में यूपी की ओर से अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दो मैचों में 60 रन बनाए।
श्रोत : अमर उजाला, आगरा