Kabbadi

अंडर-14 वर्ग में दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय विजेता

  • September 28, 2022
  • 1 min read
अंडर-14 वर्ग में दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय विजेता
 जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय बालक वर्ग की अंडर-14 और अंडर 19 आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। पहले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय मिढ़ाकुर ने दान कुंवरि इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा को 26-6 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। अंडर-19 वर्ग के मुकाबले देरशाम तक जारी थे। संयोजक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर की
तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में 11 और अंडर-19 आयु वर्ग में 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा. मानवेंद्र शर्मा और संयोजक प्रधानाचार्य डा. बालकृष्ण कटारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मैचों के दौरान पंकज कश्यप, मोहन चौहान, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, ज्ञानेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार, विनय कुमार, जनार्दन राना, रामकेवल, श्वेता सिंह, लता चौहान, गोविंद सिंह निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे पूर्व मंडलीय क्रीड़ा प्रभारी अशोक बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान हरपाल सिंह चाहर, डा. चतुर सिंह, दिग्विजय सिंह, राजेश गुप्ता, केपी सिंह यादव, अशोक यादव, सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।

 

श्रोत : अमर उजाला , आगरा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *